वैवाहिक विवादों को आपस में बैठ कर हल किया जाए तो बेहतर है।
|दीपक कुमार सोनी ने सिवान, बिहार से समस्या भेजी है कि-
मेरे ससुराल वाले शादी के 3-4 महीने बाद से ही दबाव बनाने लगे कि हमारी लड़की को मैके में ही रहने दो और आप हर महीने खर्चा देते रहो। मैं नहीं मानता था। उस के बाद उस के घर वाले मेरे घर आते तो मेरी बीवी पैसा या जेवर कुछ हमेशा मैके भेजने लगी। मैं किसी को कुछ नहीं बता पा रहा था। कुछ समझ में नही आ रहा था कि क्या करूँ। 25.4.2015 को वो ज़बरदस्ती अपनी आदत अनुसार मेरी पत्नी को ले कर चले गये और 28.4.2015 को 498ए, 34, 323 आईपीसी का केस फाइल कर दिया जो 156 (3) दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत है। उसके बाद 125 दंड प्रक्रिया संहिता का केस कर दिया 125 का नोटिस आ गया है। 23.7.2015 को मेरी पेशी है मैं अपनी पत्नी को रखना चाहता हूँ पर वो अपने माँ बाप के बहकावे में आकर रहना नहीं चाहती। मैं क्या करूँ। 498ए, 34 के केस में अभी थाने में एफआईआर दर्ज नही हुई है। उन लोगो ने पैसा देकर दबा दिया है और मुझसे 50000 हज़ार माँग रहे हैं मैं क्या करूँ?
समाधान-
हमारे यहाँ शादियाँ जिस तरह से तय होती हैं, उन में न तो पति पत्नी एक दूसरे को ठीक से जानते हैं और न ही एक दूसरे के बारे में विश्वसनीय रुप से कुछ कह सकते हैं। यही कारण है कि आज कल होने वाली शादियों में अक्सर ऐसी शिकायतें आती हैं। हमारा शादी का परंपरागत रूप लगभग अवसान पर है और नया तरीका जिस में पति-पत्नी विवाह के पहले एक दूसरे को ठीक से समझ सकें समाज आगे बढ़ा नहीं रहा है। यह एक संक्रमण काल है। इस संक्रमण काल में ऐसी समस्याएँ खूब देखने को मिलेंगी। इन समस्याओं का इलाज भी अदालतों और कानून से नहीं निकल पाता है। कानून और अदालतें फैसला करने में इतनी देर करती हैं कि दोनों जीवन बरबाद हो जाते हैं।
आप ने यह नहीं बताया है कि आप के ससुराल वाले आप की पत्नी को मायके में क्यों रखना चाहते थे। बिना कोई कारण बताए तो उन्हों ने ऐसे ही कुछ नहीं कहा होगा। आप वह कारण बताते तो कुछ समझ आता। आखिर 323 और 498ए की शिकायत का कोई तो आधार रहा होगा।
इस तरह के मामलों में बेहतर है कि आपस में मिल बैठ कर रास्ता निकाला जाए। लेकिन उस के पहले यदि प्रथम सूचना दर्ज होती है तो आप अग्रिम जमानत करवा लें। अन्यथा आप को कुछ दिन जेल में गुजारने पड़ सकते हैं। धारा 125 दंड प्रक्रिया संहिता में भी आप को पत्नी का खर्चा तो देना होगा। पत्नी को आप उस की मर्जी से ही अपने साथ रख सकते हैं। उस की मर्जी के बगैर नहीं रख सकते। सब से बढ़िया हल यही है कि जो मुकदमे हुए हैं उन के लिए अच्छा वकील करें जो पूरी मेहनत से आप का मुकदमा लड़े और बातचीत का रास्ता कभी बन्द न करें।
मेरी शादी घरवालों की २०१५ मेें हुई, मैं और मेरे पति दोनों सरकारी सेवा में हैं, शादी से पहले मेरे पति और उनके भाईयों ने मेरे घरवालों को कहा था कि लड़के ने ३ बेडरुम का फलैट बुक करा लिया है, मेरे भाई को उन्होंने होम लोन वाला पेपर दिखा दिया जो मेरे पति के नाम से है, शादी की तारीख से कुछ दिन पहले ही मेरे पति ने ऐसा माहौल बना दिया कि मैं मजबुरी में इएमआई देने को तैयार हो गई| शादी के बाद मुझे पता चला कि लोन मेरे पति के नाम से है पर फलैट के पेपर में मेरे दोनों देवर का भी नाम है| इस मामले पर बात करने पर मेरे पति ने का कि मैं ५ लाख लेकर दोनों देवर को मकान लेने में सहायता करु तो उस फलेट में मेरा भी नाम रखा जाएगा| मैंने साफ मना कर दिया| मैंने अकेले ही इएमआई देने से इंकार कर दिया जो कि ३६००० है, मेरी सैलरी अभी ३७००० हाथ में आती है| कुछ दिनों बाद इन्होंने अपनी छोटी विवाहिता बहन को सरकारी नौकरी रिश्वत देकर लगाना चाहा इनलोगों ने मेरे से २ लाख रुपये की डिमांड मेरे पति द्वारा मुझसे की गई| मेरे पति ने कहा की ये पैसा वो वापस नहीं करेगी और न ही तुम्हें कभी नहीं मांगना है| मेरे पास इतने पैसे नहीं थे| मेरे पति ने कहा कि फलैट के पजेशन के समय ९ लाख रुपये चाहिए तुम्हारे मां-बाप ने नहीं सोचा इस बारे में| परेशान हो कर मैं अपनी जूुलरी गिरवी रखने को भी तैयार हो गई| बात फिर भी नहीं बनी, चूंकि मैंने अपनी ननद को २ लाख रुपये नहीं दिये उसके बाद से इन्होंने मेरे और मेरे माता पिता भाई बहनों को गंदी गालिया देनी शुरु की जो अभी तक बरकरार है| अपमान इतना करते हैं कि मुझे मरने का मन करता है| मेरे पास इन सभी की रिकार्डिंग है| और भी बहुत बातें हैं प्रताड़ित करने वाली मैं क्या क्या लिखु| केवल इतना बता दिजिए कि क्या मेरी शादी में धोखा किया गया है फलेैट का नाम लेकर?
meri shadi 30-4-2015 Ko hui hai. Meri patni shadi ke bad 25 Din mere shat rahi h. Phir hamari didi ke yaha shadi ke agle din wo akele kisi ke shath bhag gai , phir mere shath aa gyi lekin jab se 4 Mahine se mayke me hh plzz help me ,
दीपक कुमार क्या आप की वाइफ जॉब/ड्यूटी करती है. आप अपने केस के बारे में पूरा बियोरा पोस्ट करो ताकि आप को सही सलाह दी जा सके.
शशिकांत भरद्वाज
9716254469
498a.125,kishane banaya? Banaya v to balance kyu नहीं