सड़क पर पानी और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध शिकायत कहाँ करें . . .
|समस्या-
हिन्दुपुर, आन्ध्रप्रदेश से सोमनाथ कुलकर्णी ने पूछा है –
मेरा घर का रजिस्टर हुआ है। मेरा घर में रोड से सौ मीटर दूरी पर है। मेरे घर को आने जाने के लिए बारह फीट चौड़ा रोड़ी का कच्चा रोड़ है, मगर उस रोड के बाजू मे कुछ घर वाले उस रोड पर उन के घर के बाथरूम का पानी और कचरा डाल देते हैं। ऐसे में मुझे किस से शिकायत करनी होगी? और क़ानूनी की कौन सी प्रक्रिया करूँ जिस से वो लोग उस रोड पर पानी ना डालें?
समाधान –
किसी भी सार्वजनिक स्थल पर या रास्ते में इस तरह की गंदगी और पानी डालना कंटक (न्यूसेंस) उत्पन्न करना है। आप इस की शिकायत अपने गाँव/नगर की पंचायत/नगरपालिका में कर सकते हैं। लेकिन दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के अन्तर्गत इस तरह का कंटक हटाने के लिए आप के क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट या कार्यपालक दंडनायक (Executive Magistrate) को भी शिकायत एक आवेदन के रूप में प्रस्तुत की जा सकती है।
इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट या कार्यपालक दंडनायक का न्यायालय उन व्यक्तियों के विरुद्ध जो ये कंटक उत्पन्न करते हैं नोटिस जारी कर के बुलाएगा और उन से जवाब देने को कहेगा। मामले की सुनवाई कर के उन्हें कंटक हटाने और भविष्य में कंटक उत्पन्न न करने का आदेश देगा। यदि इस आदेश की पालना नहीं की जाती है तो भारतीय दंड संहिता के अन्तर्गत उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर धारा 188 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर के उसे जुर्माना और कारावास के दंड से दंडित किया जा सकता है।
मद्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़े नीचे से ऊपर तक है मेरे द्वारा करीब 3 आबेदन क्रमशः लोकनिर्माण विभाग जनपद पंचायत सहित राजस्व विभाग में लगाये थे जिनमे किसी प्रकार की जानकारी नही दिए जाने पर मैंने प्रथम द्वितीय अपील भी की परन्तु बड़ा ही हास्यास्पद कहे की भोपाल में सूचना अधिकार के लिए तैनात मुख्य सूचना आयुक्त महोदय एक दम प्रशासन के पक्ष में मुखर हो कर निरंकुश हो कर निर्णय कर प्रकरण का निराकरण लिख रहे है क्यों की उन्हें यह अच्छी तरह ज्ञात है की उनके आदेश के खिलाफ अपील नहीं हो सकती जिस बजह से सारे गबाह सबूतों को दरकिनार कर मनमानी से आदेश लिख कर भ्रष्टाचार को पूर्ण समर्थन दे कर उसके पक्ष में कार्य किये जा रहे है यद्यपि मैंने इस बात को देश के अति गंभीर प्रधान मंत्री जी की साईड पर शिकायत की रूप में भी दर्ज कराया था जिसका क्रमांक PM0PG/E/2016/0183578 था जो की मैंने 30/05/2016 को की थी जिस पर भी संभवतः अभी तक कोई कार्यबाही नहीं हुई अब आप सब बिचार करे की देश में क्या चल रहा है और सही बात या भ्रष्टाचार के विरूद्ध देश में कही सही कार्यबाही के लिए कोई स्थान या जगह है
what action can we take against the person who permanently park his vehicle on public road and use it as a garage & cause encroachment?
usually police do not take action against the culprit in such cases.
सड़क पर पानी और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध शिकायत कहाँ करें . . .
के शिर्षक में यदि थोड़ा बदलाव आया हो और यहा पर बात रास्ते की की जाय की लोग रास्ते में पानी गिराते है यहा तक की घर का सारा गन्दा पानी व नाबदान का पानी लोग अपने खुले नाले के माध्यम से सड़क पर गिराते है और कहने पर कि ऐसा क्यो करते है जिससे यह पानी लोगो के पैर में लगकर उनके घरो मे प्रवेश कर जाता है और उससे लाखो बिमारीयं होती है उनकी बेपरवाह नितियों को उनके धौस के माध्यम से दबा दिया जाता है। क्या इस पर कोई धारा है जिससे हम जिस रास्ते से गुजर रहे हो उस रास्ते मे दिखाई देने वाली समस्या केा खत्म किया जा सकेॽ