सर्वे रिपोर्ट दुरुस्त करवाने के लिए घोषणा का वाद प्रस्तुत कर डिक्री प्राप्त करें
| रमेश सुथार ने पूछा है-
सन् 1981 में राजस्थान राज्य सरकार के आदेशानुसार शहर में कच्ची बस्ती का सर्वे किया गया। उक्त सर्वे में नगरपालिका के एक कर्मचारी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए सर्वे गलत किया। नगरपालिका में संधारित अन्य दस्तावेजों के अवलोकन मात्र से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि उक्त सर्वे में गलती जान बुझ कर की गई है। उक्त सर्वे में की गई गलत को सही कराने के लिए क्या कराना होगा?
1. जहां पर पिता का नाम आना चाहीए था वहां पर सिर्फ एक बेटे का नाम दर्ज किया गया है
2. प्लॉट की वास्तविक चौडाई से कम चौडाई दर्ज की गई है|
2. प्लॉट की वास्तविक चौडाई से कम चौडाई दर्ज की गई है|
अब क्या किया जाऐ जिससे बेटे के नाम के स्थान पर पिता का नाम जा सके और पिता के दोनों बेटों बराबर अपना हक मिल सके?
उत्तर
रमेश जी,
आप काफी समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। आप को अपने यहाँ के दीवानी विधि के किसी वरिष्ठ वकील को अपने सभी दस्तावेज और अब तक चली कानूनी कार्यवाहियों के दस्तावेज दिखा कर राय करनी चाहिए। मैं आप को पहले भी कह चुका हूँ कि जिस जमीन पर आप काबिज हैं वह पीढ़ियों से आप के पास चली आई है, और आप के कब्जे में है। आप उस के स्वामी हैं। आप को उस जमीन पर आप का लंबे समय (कम से कम 30 वर्ष) से अपना कब्जा साबित करना है और कुछ नहीं। इस के लिए आप को दीवानी अदालत में मुकदमा करना होगा। आप इस काम में देरी न करें।
जहाँ तक गलत सर्वे का मामला है। सर्वे रिपोर्ट कोई सबूत नहीं है, वह केवल रिपोर्ट मात्र है। आप उसे न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं, और सर्वे रिपोर्ट को संशोधित करवाने के लिए घोषणा की डिक्री प्राप्त कर सकते हैं। जो दावा आप अपनी भूमि पर अपने स्वामित्व की घोषणा और अन्य व्यक्तियों को (नगर पालिका और सरकार सहित) उस पर दखल करने से रोकने के लिए करें उसी में यह घोषणा करने की प्रार्थना भी आप न्यायालय से कर सकते हैं कि सर्वे दोषपूर्ण है उस में पिता के स्थान पर जीवित होते हुए भी एक पुत्र का नाम लिख दिया गया है तथा भूखंड का नाप भी गलत लिखा है, उसे दुरुस्त किया जाए।
More from my site
8 Comments
This domain seems to get a good ammount of visitors. How do you promote it? It offers a nice individual spin on things. I guess having something real or substantial to post about is the most important factor.
high entry you’ve corner
That article was really perfectly composed, and it also consists of a lot of helpful facts. I enjoyed your expert manner of publishing this post. Thanks, you have made it a piece of cake for me to understand.
Can you send me tips getting ripped and bigger biceps? I’m almost 15 years old, i use 10kg dumbbells to train with. Would be great if you could
न्यायालय से स्टे आदेश जारी होते हूए विवादित जमीन का नगरपालिका ने सर्वे रजिस्टर के आधार पर एक पुत्र के नाम से पट्रटा जारी कर दिया| सर्वे रजिस्टर में जिसका नाम दर्ज है |
स्टे के दौरान ही सर्वे रजिस्टर में जिसका नाम उसने पहले को कब्जे के आधार पर रजिस्टरी कराकर जमीन का बेचान कर दिया | उसके बाद नगरपालिका ने सर्वे रजिस्टर के आधार पट्टा दे दिया | तो दूसरी बार उन्हीं लोगों को उक्त जमीन पट्रटे के आधार पर दोबारा बेच दी |
खरीददार बहुबली व धनवान है और राजनैतिक में भी अच्छी पहुच रखते है |
यह सब न्यायालय से स्टे आदेश जारी होते हुए हुआ है और स्टे आदेश आज दिन तक प्रभाव में है प्लोट खारी पडा है उसमें हमारे नाम का नल कनेक्शन है पहले विद्युत कनेक्शन भी था ऐसे में कब्जा किस का माना जायेगा
सही बात.
अच्छी जानकरी दी आप ने, धन्यवाद
द्विवेदी जी, सही बात कही आपने। आभार।
———
पति को वश में करने का उपाय।