हिन्दू विधि में सहमति से विवाह विच्छेद
हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 विवाह विच्छेद की व्यवस्था भी करता है। लेकिन इस में विवाह के पक्षकारों की सहमति से विवाह विच्छेद की व्यवस्था 1976 तक नहीं थी। मई 1976 में एक संशोधन के माध्यम से इस अधिनियम में धारा 13-ए व धारा 13-बी जोड़ी गईं, तथा धारा 13-बी में सहमति से विवाह विच्छेद की व्यवस्था की गई।
धारा 13-बी में प्रावधान किया गया है कि यदि पति-पत्नी एक वर्ष या उस से अधिक समय से अलग रह रहे हैं तो वे यह कहते हुए जिला न्यायालय अथवा परिवार न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं कि वे एक वर्ष या उस से अधिक समय से अलग रह रहे है, उन का एक साथ निवास करना असंभव है और उन में सहमति हो गई है कि विवाह विच्छेद की डिक्री प्राप्त कर विवाह को समाप्त कर दिया जाए।
इस तरह का आवेदन प्राप्त होने पर न्यायालय आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि से छह माह उपरांत और अठारह माह पूरे होने के पूर्व यदि ऐसा आवेदन पक्षकारों द्वारा वापस नहीं ले लिया जाता है तो उस आवेदन की सुनवाई और जाँच के उपरान्त इस बात से संतुष्ट हो जाने पर कि आवेदकों के मध्य विवाह संपन्न हुआ था और पक्षकारों द्वारा प्रस्तुत आवेदन के कथन सही हैं, डिक्री पारित करते हुए दोनों पक्षकारों के मध्य विवाह को डिक्री की तिथि से समाप्त किए जाने की घोषणा कर देता है।
More from my site
- आप के पास तलाक का कोई आधार नहीं है। पत्नी से प्रेम कीजिए, उस का इलाज कराइए, जीवन खूबसूरत हो जाएगा।
- पति पत्नी का कितने ही साल अलग-अलग रहना तलाक का आधार नहीं हो सकता
- हिन्दू पुरुष किन आधारों पर विवाह विच्छेद की डिक्री प्राप्त कर सकता है?
- साधारण आपसी गाली गलौच तलाक का आधार नहीं हो सकता
- तलाक चाहता हूँ, क्या करना चाहिए?
- हिन्दू विधि में तलाक के आधार
Related Posts
-
जीवन कर्ज में बिताने से अच्छा है तलाक के लिए मुकदमा लड़ा जाए।
2 Comments | Feb 26, 2013
-
उत्तराधिकार अधिनियम के अनुसार हक न मिलने पर बँटवारे का वाद संस्थित करें।
No Comments | Mar 15, 2015
-
अविभाजित संयुक्त हिन्दू परिवार के धन से उस के किसी सदस्य के नाम से परिवार के सदस्यों के हितार्थ खरीदी गई संपत्ति संयुक्त परिवार की है।
No Comments | May 25, 2013
-
पुत्री की कस्टडी मिलने या उस का विवाह होने या उस के आत्मनिर्भर न हो जाने तक गुजारा भत्ता देना होगा।
No Comments | Sep 2, 2014
About The Author
DineshRai Dwivedi
7 Comments
बहुत अच्छी जानकारी दी है.
"इस तरह का आवेदन प्राप्त होने पर न्यायालय आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि से छह माह उपरांत और अठारह माह पूरे होने के पूर्व यदि ऐसा आवेदन पक्षकारों द्वारा वापस नहीं ले लिया जाता है" मगर उपरोक्त लाईन को उदाहरन देकर समझाए.
बहुत अच्छी जानकारी दी है.
बहुत सुन्दर पोस्ट है!
इसे आज के चर्चा मंच पर चर्चा में लिया गया है!
http://charchamanch.uchcharan.com/2010/12/376.html
अच्छी जानकारी है। धन्यवाद।
ईशवर करे किसी को इसकी जरूरत न पड़े । सर्वे भवन्ति सुखिनः सर्वे भवन्तु निरामयः । शुभकामनाएं । "खबरों की दुनियाँ"
दिनेश जी सुंदर जानकारी जी, धन्यवाद
बहुत सुंदर.