बच्चे की अभिरक्षा के लिए न्यायालय बच्चे का हित देखेगा।
युवराज ने बर्दमान, पश्चिम बंगाल से समस्या भेजी है कि-
मेरी शादी 8 साल पहले हुई थी। मेरा एक 7 वर्ष का पुत्र भी है। पिछले तीन सालों से मेरी पत्नी मेरे बेटे को ले कर अपने मायके में निवास कर रही है क्यों कि उस के मायके में सिर्फ माँ अकेली है, पिता का देहान्त हो चुका है। और भाई शहर के बाहर नौकरी करता है। उस की माँ अपने गृहनगर में ही राज्य सरकार की नौकरी करती है। अब पत्नी मेरे साथ नहीं आना चाहती और आपसी सहमति से तलाक लेना चाहती है। उस के लिए मैं भी तैयार हूँ। लेकिन मैं अपने पुत्र की कस्टड़ी लेना चाहता हूँ। मुझे क्या करना चाहिए।
समाधान-
वास्तव में आप की कोई समस्या ही नहीं है। यदि आप की पत्नी आपसी सहमति से तलाक लेना चाहती है तो आप उस के सामने शर्त रख सकते हैं कि आप तभी तलाक देंगे जब वह स्वेच्छा से आप के पुत्र की कस्टड़ी आप को दे देगी। इस के लिए यदि वह तैयार हो जाती है तो आप सहमति से तलाक लेंगे तब तलाक की अर्जी में लिख सकते हैं कि पुत्र आप के साथ रहेगा। वैसे भी सहमति से तलाक की अर्जी में आप दोनों को बताना पड़ेगा कि पुत्र किस के पास रहेगा।
पुत्र किस की कस्टड़ी में रहेगा या तो आप दोनों सहमति से तय कर सकते हैं, या फिर न्यायालय तय कर सकता है। यदि न्यायालय कस्टड़ी की बात तय करता है तो वह आप दोनों की इच्छा से तय नहीं करेगा बल्कि देखेगा कि उस का हित किस के साथ रहने में है। यह तथ्यों के आधार पर ही निश्चित किया जा सकता है कि बच्चे की कस्टड़ी किसे प्राप्त होगी। वैसे पुत्र 7 वर्ष का हो चुका है और आप आवेदन करेंगे तो उस की कस्टड़ी आप को मिल सकती है। क्यों कि आप की पत्नी के पास आय का अपना साधन है यह आप ने स्पष्ट नहीं किया। जहाँ तक देख रेख का प्रश्न है तो निश्चित रूप से चाहे लड़का हो या लड़की माँ अपने बच्चों का पालन पोषण पिता से अधिक अच्छे से कर सकती है।
हमारी राय है कि आप को बच्चे की कस्टड़ी के सवाल को अभी त्याग देना चाहिए और आपसी सहमति से तलाक ले लेना चाहिए। उस से आप एक नए जीवनसाथी के साथ अपना नया दाम्पत्य आरम्भ कर सकते हैं। बाद में आप को लगता है कि बच्चे का भविष्य माँ से बेहतर आप के साथ हो सकता है तो आप बाद में भी इस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
More from my site
- आपसी समझ बना कर वैवाहिक समस्या का समाधान तलाशने का प्रयत्न करें।
- सामान्य परिस्थिति में संतान की अभिरक्षा वयस्क होने तक माता को ही प्राप्त होती है।
- पत्नी सही प्रतीत होती है, अपना मामला उस के साथ मिल बैठ कर या काउंसलर के माध्यम से निपटाएँ।
- हिन्दु विवाह विच्छेद न्यायालय के बाहर संभव नहीं
- यदि पिता के संरक्षण में पुत्र का वर्तमान और भविष्य सुरक्षित हो तो उसे पुत्र की अभिरक्षा (Custody) प्राप्त करने का पूरा अधिकार है
- स्त्री से उसका स्त्री-धन वापस प्राप्त करने का विचार त्याग दें।
Related Posts
-
व्यापार या उपजीविका से न्यूसेंस हो तो संविदा समाप्त की जा सकती है
No Comments | Jan 28, 2011
-
मकान मालिक का किराएदार से मकान खाली कराने का अधिकार कभी समाप्त नहीं होता।
No Comments | Mar 7, 2014
-
दूसरी स्त्री से संतान होने पर पत्नी को तलाक लेने का अधिकार
No Comments | Mar 29, 2019
-
खरीददार सावधान!
1 Comment | Oct 4, 2015
क्या ब्यक्तिगत जानकारी के लिए ये सुरक्षित है???
बच्चे की अभिरक्षा तो मॉ के पास ही होनी चाहिए, बचपन में मॉ बेहतर ख्याल रखती है । मुझे विदेशो का माहौल ज्यादा अच्छा लगता है कि तलाक का मतलब ये नहीं कि बच्चा किसी एक के पास रहेगा और दूसरे को उससे मिलने नहीं दिया जायेगा , वहॉ दोनो अपनी सुविधानुसार बच्चे की देखभाल करते है फिर वो आर्थिक रूप से खर्चे उठाने की बात हो या भावात्मक रूप से बच्चे को सम्भालने का ।
श्रीमान जी
62 साल पहले दादा के द्वारा खरीदी हुई ज़मीन में पोते का भी कानूनी हिस्सा/हक है क्या। जबकि दादा जी का देहांत 13 साल पहले हो गया था। ये जमीन अब तक पिता के ही नाम है। पिता ये सारी जमीन किसी को बेच या ट्रांसफर कर सकता है या नहीं। कहते हैँ की तीसरी पीढ़ी में आने पर जमीन पुश्तैनी हो जाती है। पोते के लिये तो दादा द्वारा खरीदी जमीन तीसरी पीढ़ी की हो गई। जबकि जमीन अब तक पिता के ही नाम है
रनबीर सिंह जी, आप एक ही प्रश्न बार बार अलग अलग नाम से प्रेषित करेंगे तब भी उत्तर वही रहेगा। कृपया इस तरह इस साइट का दुरुपयोग न करें।
दिनेशराय द्विवेदी का पिछला आलेख है:–.बच्चे की अभिरक्षा के लिए न्यायालय बच्चे का हित देखेगा।