DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

संयुक्त स्वामित्व की संपत्ति में हिस्सा लेना चाहते हैं तो बंटवारे वाद संस्थित करें।

समस्या-

अनिल कुमार साहू ने धमतरी, छत्तीसगढ़ से पूछा है-

म लोग 4 भाई और एक बहन हैं। पिताजी गुजर गए हैं, माता जी जीवित है। मेरा शासकीय नॉकरी के चलते गाँव से बाहर रहना होता है। घर मे 34 एकड़ खेती है। मैं परिवार से सम्बन्ध ठीक ना होने के चलते अपना बंटवारा पाना चाहता हूँ। किन्तु मेरे भाइयो के द्वारा माँ से बंटवारा ना देने की बात को बोलवाया जा रहा है। अब वो अपने जीते जी बंटवारा नहीं होने देना चाहती। क्या किया जा सकता है?

समाधान-

प गाँव छोड़ कर बाहर चले गए हैं। भाई ही जमीन को कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में वे चाहते हैं कि आप अपना हिस्सा छोड़ दें और उन से कुछ न लें। माँ के सामने भाई आप  को आप का हिस्सा देने से मना नहीं करना चाहते। माँ के बाद तो कह देंगे कि तुम ले के देख लो। इस कारण माँ को सिखा रखा है कि पुश्तैनी जमीन का तेरे सामने बंटवारा कैसे होने दें?

बेहतर तरीका यही है कि माँ को समझाइए कि वह अपने सामने संपत्ति के हिस्से कर दे। बाद में तो कोर्ट कचहरी करनी ही पड़ेगी। यदि माँ तैयार नहीं होती है तो आप को बंटवारे और अपने हिस्से पर पृथक कब्जे का वाद संस्थित कर दें। इस के लिए स्थानीय वकील की मदद से कार्यवाही करें।