अनुकम्पा नियुक्ति अनुकम्पा ही है, अधिकार नहीं।
|समस्या-
विदिशा, मध्य प्रदेश से अनिल रघुवंशी ने पूछा है –
मेरे पिताजी के स्वर्गवास के बाद जब मैं ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आबेदन किया तो वह इस आधार पर निरस्त कर दिया गया कि मेरे बड़े भाई पूर्व से शासकीय नौकरी में हैं। मेरे पिताजी पुलिस विभाग में थे और अभी माताजी मेरे साथ रहती हैं। भाई शादी के बाद से 8 वर्षो से अलग रह रहा है। मुझे क्या करना चाहिए?
समाधान-
किसी कर्मचारी के सेवा में रहते हुए मृत्यु हो जाए तो उस के परिवार के एक व्यक्ति को नियुक्ति इन नियमों के अन्तर्गत दी जा सकती है। लेकिन यह अनुकंपा नियुक्ति है न कि परिजन का अधिकार। नियमानुसार ही नियुक्ति प्राप्त की जा सकती है। यदि नियम में यह है कि यदि मृत कर्मचारी के परिवार का कोई सदस्य पहले से सरकारी नौकरी में है तो उसे अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जाएगी तो आप को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा सकती। उस के लिए प्रयास करना भी बेकार है। वैसे भी मध्य प्रदेश में सैंकड़ों ऐसे आवेदन अनेक वर्षो से लंबित हैं जिन के परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी तो क्या कमाने वाला तक नहीं है।
आप के परिवार में माता जी हैं, जिन्हें उन के स्वयं के भरण पोषण के लिए पेंशन आरंभ हो चुकी होगी। भाई पहले से सरकारी नौकरी में है। रहे आप तो आप वयस्क हैं आप पर यह अनुकंपा सरकार क्यों करे? जिन परिवारों में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है। उन में मुखिया के परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने पर तो सरकार कुछ नहीं करती। लेकिन सरकारी कर्मचारियों को यह सुविधा मिलती है जो कि एक तरह से अन्य नागरिकों के साथ समानता का बर्ताव नहीं करती।
फिर भी आप अपने यहाँ के उच्च न्यायालय में सेवा सम्बन्धी मामलों की पैरवी करने वाले किसी वकील से सलाह लें। वह नियमों का अध्ययन कर आप को उचित सलाह देगा। मध्यप्रदेश के अनुकंपा नियुक्ति संबंधी नियम हमारे पास उपलब्ध नहीं हैं। हाँ यदि कोई तीसरा खंबा को इन नियमों की स्केन कापी भी ई-मेल से उपलब्ध करवा दे तो हम उन का अध्ययन कर स्पष्ट सलाह दे सकते हैं। इस से अन्य व्यक्तियों को भी लाभ होगा।
अनुकंपा ४क्लास मेरी पिता २००९ जी सागर मप.
सर मेरा नाम देवेन्द्र है मेरे पिताजी की मृत्यु वर्ष 2014 में हुई थी वो केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में मंदसौर (म.प्र.) में थे । अभी तक मुझे अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली । कृपा कर उचित मार्गदर्शन प्रदान करे ।
Sir merai maa ka death 22feb2016 ko hua tha . Unko 2 larka ar ek larki h. Merai maa k service book mai merai chotai bhaiya ka naam nomini mai h.Toh kya anukampa pai di ja rahi nokri merai chotai bhaiya hi kr saktai h.
mere papa ki 7 march 2016 ko deth ho gai thi mera bada bhai 10 sal se alg hai o sarkari nokri kar raha hai mera chota bhai ko poliyo hai maime anukampa ke liye abedan diya hai koi adesh nai aya
सर मेरे पिता जी भारतीय स्टेट बैंक शाखा में काम करते थे जिनकी मितु 2007 को हो गई थी अभी उनकी नोकरी 40 साल शेष है तो मेरा माँ ने
नोकरी का आवेदन किया तो बैंक वालो नो यह कह कर नोकरी नहीं दी
की नोकरी की नियुक्ती खत्म हो गई है
हम लोग SC CATEGERY के है और बहुत गरीब है
अतः इस प्रशन का उत्तर अति शिग्री दे
मेरे बड़े चाचा जो मेरे दादा के देहांत हो जाने पर उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिला जो कुल
तीन भाई है जो अभी भी काम कर रहे है पर जो उनसे छोटे दो भाई है पर उन्हें उनकी कोई परवाह नहीं
जो अपने आप में बहुत होशियार समझते है दादी का भी देहांत हो गया
अब यही पता लगा ना है की इसमे रिटायर्ड होने पर जो पैसा मिलेगा वो बटवारा हो सकता है या नहीं !
सर
Mere pitaji postal dept. me the इनका dehant २७.११.२००६ ko hart attack hone se hue thi unki service 3 saal बची hue thi .Maine unke sthan pe anukampa ke leye awedan diya tha .lekin १० saal beet gye koi sunwai Nhi ho rhi hai .mere माँ ka bhi dehant २०१० me ho gya .mujhe kuch Rasta dikhaye Nhi deta .kya mujhe mere pitaji ke jagah pe ankampa pe neyukt kiya jayega ya Nhi .please मेरे madad kare.
Murari कुमार
Add.garden bazar fulwari
Munger
पो+दिसत=Munger (बिहार) 811201
मेरे दादाजी की सरकारी नौकरी थी 1986 में उनकी मृत्यु हो गयी १९८७ में मेरे पिता की भी मृत्यु हो गयी क्या अब मुझे अनुकम्पा नियुक्ति मिल सकती है।
मरी ऐज ३२ ह पर मेने सब Jailer के पास मागि ह पर डी ओ प कहती ह आप our ऐज हु ..Sidi सब Jailer ke ऐज १८ से26 h
मेरे पापा सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो जबलपुर में कार्यरत थे उनका नाम दशरथ लाल गुप्ता है २०११ में उनकी कैंसर बीमारी के कारण निधन हो गया था ६ साल सर्विस के बचे थे अनुकम्पा नियुक्ति का आवेदन २०१२ में दिया गया २०१६ में निरश्त कर दिया गया
हमारा परिवार किराए के मकान में रहता है २०२१ में माँ की पेंशन आधी हो जाएगी तब हमारा परिवार क्या करेगा हमारे घर में ४ सदस्य हैं बड़ा भाई कुछ नहीं करता और में अभी पढ़ाई कर रहा हु पापा जी का बहुत कर्ज था उसमे पूरा पैसा चला गया सरकार को हम क्या बताएं हमारी सिफारिश सरकार तक पहुँच जाये बस हम यही चाहते हैं
मेरी आंटी बिहार सरकार की नौकरी मे थी। उनकी मृत्यु हो गई और अंकल को अनुकंपा के आधार पर शिक्षक की सरकारी नौकरी मिली। नौकरी प्राप्त करने के कुछ साल बाद अंकल ने पुनः शादी की। पहली पत्नी से एक बच्ची है एवं दूसरी से चार बच्चे हैं। अब करीब बीस साल बाद उनका उच्चाधिकारी उन्हें यह कहते हुए ब्लैकमेल कर रहा है कि अनुकम्पा पर नौकरी प्राप्त करने के बाद शादी करना गैरकानूनी है॰उनका वेतन भी रोक दिया गया है। आप यह बताने की कृपा करें कि क्या यह बिहार में गैरकानूनी है? अब क्या किया जा सकता है।
Respected Sir,
I, Smt Surya Prabha, aged 52 years, Widow of late Shri Jogulu, would like to submit the following few lines for your kind sympathetic consideration.
My late husband had acquired lung cancer while working for Bhilai Steel Plant. The management had accordingly made him unfit to the job and he was removed from service in November. 2011 Thereafter, he succumbed to the decease on 28.05.2012.
We had requested for compassionate ground employment. I have two sons with ages 35 and 28 completed years as on date of unfit of my let husband. Accordingly, we made a request to consider the case of my elder son, B. Shekhar for employment. However, Bhilai Steel Plant had reject this case, stating that B.Shekhar had crossed 35 years of age as on nove. 2011. In fact, on the day of the retired he had completed 35 year of age. The present rules, Bhilai Steel Plant says that he candidate should be 35 years of age. As my elder son is few months plus, his case was rejected.
Therefore, we requested Bhilai to consider our second son, B Shrinivas, who is 28 years old. He is being prepared for this job mentally, and to our bed luck, he met with a road accident and died on 06-07-2012. There are no bread earners for the family. We made an appeal to Bhilai Steel Plant to consider the case of elder son, B Shekhar for employment on the argument that he had just completed 35 years by the unfit date of my late husband. After several days, now Bhilai Steel Plant rejected our case.
Sir, compassionate ground employment to be given jobs with compassionate. But Steel Plant authorities are not compassion. The age of my elder – only living now- is just 3 or 4 months beyond 35 years on unfit days. Just anybody will tell date my son was 35 years only and no says that he is running 36 years. When rule is to give job to 35 years age, that means 35 complete year and more and never 36 years. This way, my son can get the job. But, BSP had rejected our case. We discontinued the studies of our second son and forced him to take compassionate job in BSP. But, God think other way round and took him away. So, our case is varying genuine. I am 52 years completed on the unfit day of my late husband be given job. Request to kindly direct Bhilai Steel Plant to appoint him. The rules started from 01-01-2011 are very difficult and people cannot and people cannot get jobs under this rule.
Sir, request that B.S.P. maybe asked to consider our case. All papers enclosed for kind information. yours faithfully.
Smt Surya Prabha
Qtr.No-4/H, Street No.–26, Zone – 1,
Sector – XI, Bhilai, Distt-Durg (C.G.)
Pin No. – 490011
पति के जीवित रहते पत्नी द्वारा अपने नाम की संपत्ति को पति की अनुपस्थिति में बेच दिया जाता है तो क्या वह वैध मानी जाएगी,
धन्यबाद सर ,
में जल्द ही मध्यप्रदेश के अनुकंपा नियुक्ति संबंधी नियम स्कैन क्र के आप तक पहुचा दुगा क्युकी में ही नही मेरी तरह हजारो लोग सही सलाह न मिलने की वजह से समय और धन दोनों बर्वाद कर रहे है |
पुन : धन्यबाद
अनिल रघुवंशी
दिनेश जी, काफी अरसे के बाद आपके चिट्ठे पर आंके का मौक़ा मिला. इस जानकारीपरक आलेख को पढ कर एक नयी बात का पता चला.
यह पढ कर बहुत दुख हुआ कि “वैसे भी मध्य प्रदेश में सैंकड़ों ऐसे आवेदन अनेक वर्षो से लंबित हैं जिन के परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी तो क्या कमाने वाला तक नहीं है।”
सस्नेह — शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.IndianCoins.Org
Shastri JC Philip का पिछला आलेख है:–.White Tiger: A Dissenting View
baat sahi hai sarkar kyo pedi dar pedi nokri देती hai. ak niyam और suna hai ki sarkar Mahila ke merne per kissi को नौकरी नहीं देती sarkari नौकरी ker rahi ho to bhi. dusri baat suni hai ki sotele bacho को नौकरी नहीं milti . tisri baat suni hai ki yadi merne wale ne अपनी विडो और डाइवोर्स beti ka naam apne service record mai नहीं likha to bhi नौकरी नहीं milti. aap kya kehate hai is bare mai.
बबिता जी,
अनुकंपा नियुक्ति के लिए इस तरह कुछ कहना उचित नहीं है। सब प्रदेशों की राज्य सरकारों व केन्द्र में अलग नियम हैं। फिर सार्वजनिक क्षेत्र के नियोजनों में अलग अलग नियम हैं। इस कारण विविधता है। यदि अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन देने की स्थिति किसी परिवार के समक्ष उत्पन्न हो तो सब से पहले उसे विभाग से उस विभाग में प्रभावी अनुकम्पा नियुक्ति के नियम और उस संबंध में जारी किए गए परिपत्र मांगने चाहिए। देश भर में अनेक राज्य सरकारें और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हैं। इस कारण से इतने सारे नियम किसी एक पुस्तकालय में मिल पाना या उन की जानकारी एक वकील या व्यक्ति को होना संभव नहीं है। होना तो यह चाहिए कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की वेबसाइट पर ये सब उपलब्ध होने चाहिए, पर नहीं हैं।