DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

कब्जा प्राप्त करने के लिए दीवानी वाद प्रस्तुत करें।

rp_gavel-1.pngसमस्या-

मोहम्मद शाहिद ने मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश से उत्तर प्रदेश राज्य की समस्या भेजी है कि-

मेरी सौतेली माँ मेरे खरीदे हुए मकान में कब्जेदार है। उस ने मेरे और मेरे भाई के खिलाफ एसपी के यहाँ आवेदन दिया है कि दोनों भाई ने घर में घुस कर मुझे गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। कृपया कानूनी उपाय बताएँ।

समाधान

प ने अपनी समस्या का अधिक विवरण नहीं दिया है। यदि आप की सौतेली माँ की शिकायत झूठी है तो पुलिस जाँच कर के उस शिकायत का निस्तारण कर देगी। यदि आप के विरुद्ध किसी तरह का मुकदमा बनाती है तो आपको न्यायालय में अपना बचाव करना पड़ेगा।

प के खरीदे हुए मकान में आप की सौतेली माँ किस तरह कब्जे में आयी यह आप ने नहीं बताया। पर यदि वह कब्जे में है और कब्जा नहीं छोड़ना चाहती है तो जबरन तो उसे मकान से निकाला नहीं जा सकता। आप को मकान पर कब्जा प्राप्त करने के लिए दीवानी वाद संस्थित करना होगा। न्यायालय से कब्जे की डिक्री प्राप्त करने के बाद उस के निष्पादन में ही न्यायालय के माध्यम से उस का कब्जा हटवा कर खुद कब्जा प्राप्त किया जा सकता है।