भूमि/ संपत्ति विवादों में पहले जानें की वह पुश्तैनी है या नहीं।
संजीव कुमार ने समस्तीपुर, बिहार से समस्या भेजी है कि-
मेरे पास 20 कट्ठा पुश्तैनी भुमि है, जो मेरे स्व0 दादाजी (मृत्यु वर्ष 1975) की स्वअर्जित संपत्ति है। मेरे स्व. पिताजी (मृत्यु वर्ष 2003) एंव मेरी बुआ अपने ससुराल में अभी जीवित है। मेरे पिताजी का एक पुत्र मैं स्वंय एंव चार विवाहित पुत्रियॉँ हैं। साथ ही मेरी एक विधवा मॉं भी है जो सरकारी पेंशनधारी महिला है। जब 16 अक्टूबर, 2015 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ‘‘प्रकाश वर्सेस फुलावती‘‘ एंव अन्य मामलों के संज्ञान में यह निर्णय सुनाया गया कि जिन के पिता की मृत्यु 9 सितंबर, 2005 से पहले हो गई है उनकी बेटियों को पिता की पैतृक संपत्ति में बराबर का हिस्सा नहीं मिलेगा।‘‘ सर्वोच्च न्यायालय के उक्त फैसले के बाद मेरे दादाजी की पुश्तैनी भुमि में मेरा, मेरी चार विवाहित बहनों, मेरी बुआ एंव मेरी विधवा माँ की क्या हिस्सेदारी होगी, जबकि मेरे पिताजी की मृत्यु वर्ष 2003 में ही हो गई थी?
समाधान-
आप की यह भूमि पुश्तैनी नहीं है। 17 जून 1956 के पूर्व किसी हिन्दू पुरुष को अपने तीन पीढ़ी पूर्व तक के पूर्वज से उत्तराधिकार में प्राप्त संपत्ति ही पुश्तैनी है। 17 जून 1956 को हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम प्रभावी हो गया और उस समय तक जो स्वअर्जित संपत्तियाँ थीं उन का उत्तराधिकार इस अधिनियम की धारा 8 के अनुसार होने लगा। इस अधिनियम से उत्तराधिकार मिलने पर कोई संपत्ति पुश्तैनी नहीं होती। हिस्से पर जिस का स्वामित्व स्थापित होता है वह उस की निजी संपत्ति होती है। उस में पुत्र पौत्र आदि का कोई अधिकार नहीं है। उस का उत्तराधिकार उस हिस्सेदार की मृत्यु पर खुलता है।
आप की भूमि दादा जी की स्वअर्जित थी। उन का देहान्त 1975 में हुआ। इस तरह आप के पिता व बुआ दोनों 50-50 प्रतिशत भूमि के हिस्सेदार हुए। आप के पिता जी का देहान्त 2003 में हुआ। इस समय 20 प्रतिशत अर्थात 10 कट्ठा जमीन पर उन का स्वामित्व था। इस समय माँ व चार बहनों सहित आपके पिता के आप छह उत्तराधिकारी थे इस कारण आप का इस जमीन पर 1/6 हिस्सा हुआ। आप का अधिकार सिर्फ 10/6 कट्ठा जमीन पर है।
प्रकाश बनाम फूलवती के मामले का निर्णय उन संपत्तियों के संबंध में है जो 1956 के पूर्व ही पुश्तैनी संपत्ति थीं। वह आप के मामले में प्रभावी नहीं होगा।
नमस्कार सर
मेरे दादा जी ने १९६७ मे मकान खरीदा था मेरे दादा जी की मर्त्यु १९८०मे हो गई मेरे पापा व उनकी तीन बहने सब जीवीत है मेरी तीनो भुआ ने अपना हक छोड़ते हुए मकान मेरे पापा के नाम करवा दिया अब मेरे पापा इस मकान की वसीयत अपनी मर्जी से कर सकते है या नही हम दो भाई एक बहन है
मै ऋषि वर्मा बाराबंकी यूपी का रहने वाला हूँ हमारी बहुत बड़ी समस्या है हो सके तो जल्दी सलाह दीजिए नही तो सब कुछ खत्म हो जायेगा मेरी मम्मी का देहान्त जब मै तीन साल का था तभी हो गया था आज मै 31साल का हूँ और मेरी एक सगी बहन है मेरी मम्मी के देहान्त के बाद मेरे पिता जी ने दूसरी शादी कर ली और सौतेली मम्मी से तीन लड़के और एक लड़की हुई और हमारी सगी दीदी की शादी हो गई और उसके बाद सौतेली मम्मी और उनके बेटो ने हमको बहुत ज्यादा परेशान करने लगे फिर मेरे नाना हमको अपने घर लेके चले गये और उसके बाद से सौतेली मम्मी और उनके बेटो ने मेरे पिता जी से अब तक १६/१७ बीघा जमीन बेचवा चुके हैं और हमको हिस्सा नही दे रहे हैं और हमारी शादी अभी एक साल पहले हुई हैं सादी से भी उन लोगो का कोई मतलब नही था अभी ०७/५/२०१६ को ३ बीघा जमीन बेच दी है अभी तक जितनी भी जमीन बेचे है उसे सौतेली मम्मी और उनके बेटो और हमारे सगे पिता जी उपयोग करते है मेरे पिता जी हमारे हिस्से की जमीन भी नही दे रहे है अब सारी जमीन बेच रहे है मेरे पिता जी दो भाई है मेरे बड़े पापा हम लोगो से अलग रहते थे मेरे बड़े पापा का देहान्त हो गया है यह जमीन हमारे परबाबा से मेरे पिता और बड़े पापा को मिली है क्योकि मेरे बाबा का देहान्त मेरे परबाबा से पहले हो गया था मेरे परबाबा का देहान्त १९८७ मे हुआ था और मेरे परबाबा को यह जमीन उनके पिता जी से मिली थी यह जमीन १९५६ के पहले की जमीन है अब यह जमीन हम तक पाँच पीढी पर है कोई उपाय बताये जिससे हमारे हिस्से की जमीन हमको मिल जाये और जमीन ना बिके अगर सारी जमीन बिक गई तो हमारी जिन्दगी बर्बाद हो जायेगी कोई उपाय बताए
hhjj